विजय महामंत्र के जाप के साथ घर पर ही विहिप कार्यकर्ता मनाएँ रामनवमी

 विश्व हिंदू परिषद ने अपने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह रामनवमी का पर्व अपने अपने आवास में परिजनों के साथ ही मनाए । इस दौरान विश्व के सभी पदाधिकारी अपने घर पर ही विजय महामंत्र का जाप करें ।


पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से सामाजिक दूरी बनाने के साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद करने का आह्वान भी किया है । विहिप प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार ने कहा कि श्री राम नवमी के दिन सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं हिंदू समाज के लोग दिन में 12 बजे भगवान श्री राम जी की मूर्ति व चित्र के सामने पूजन भजन कीर्तन आरती विजय महामंत्र का जाप (श्री राम जय राम जय जय राम ) व रामचरितमानस का पाठ करे।

हल्के ध्वनि विस्तारक से प्रसारण करे । विभाग संगठन मंत्री अमित पाठक ने कहा कि हर हिंदू शाम को दीप जलाए। यह सभी कार्यक्रम आप अपने परिवार के साथ धूमधाम व उत्साह के साथ घर पर मनाए |

आप स्वस्थ्य रहे व जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सरकार के नियम का पालन करते हुए श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाए | मित्रों व रिश्तेदारों को भी शुभकामनाएं देते हुए निवेदन करे कि वह घर पर ही रामनवमी बनाएं और कार्यक्रम की फोटो सोशल मीडिया मे भी डाले ।