लॉक डाउन में फंसे पीसीएस मेंस अभ्यर्थियों के आवेदन

लॉक डाउन में फंसे पीसीएस मेंस अभ्यर्थियों के आवेदन 0 आवेदन की तिथि तो बढ़ाई, पर डाक सेवाएं ठप होने से दिक्कत 0 20 अप्रैल से प्रस्तावित मुख्य परीक्षा के आयोजन पर मंडरा रहा संकट प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस मेंस-2019 के अभ्यर्थियों के आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च से बढ़ाकर 19 अप्रैल कर दी लेकिन लॉक डाउन के कारण आवेदन फंसे हुए हैं।

ना तो डाक के माध्यम से आवेदन भेजे जा पा रहे हैं और ना ही अभ्यर्थी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आयोग के काउंटर पर आवेदन जमा कर पा रहे हैं, जबकि 20 अप्रैल से पीसीएस मेंस की परीक्षा प्रस्तावित है। हालाँकि अब मुख्य परीक्षा के टलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। पीसीएस 2019 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 15 दिसंबर को 19 जिलों के 1666 केंद्रों में आयोजित की गई थी।