बेकरी तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की कवायद तेज कर दी गई है। इसके लिए शहर के अलग-अलग हिस्से में 19 दुकानें चिह्ति की गई हैं। इनमें ज्यादातर बेकरी, रेस्टोरेंट हैं। इनके मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। एडीएम सिटी ने बताया कि होम डिलेवरी वाली दुकानों की संख्या और बढ़ेगी। उनका कहना है कि इन दुकानों से सिर्फ होम डिलेवरी की सुविधा होगी। दुकान से बिक्री नहीं की जाएगी।
होम डिलेवरी के लिए 19 दुकानें चिह्ति, लंबी होगी सूची